हिमाचल : सरकारी डिपो में मिल रहा घटिया किस्म का राशन, बोरी से निकल रहे प्लास्टिक के चावल…!!!
1 min read


सरकारी डिपो में मिलने वाली राशन सामग्री की गुणवत्ता पर सवालिया निशान खड़े हुए सरकारी डिपो में मिलने वाली राशन सामग्री की गुणवत्ता पर सवालिया निशान लगे हैं। लोगों ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से इस संदर्भ में कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि सरकारी डिपो में मिलने वाले चावल, चीनी और आटा बेहद घटिया किस्म का हैं। चावल प्लास्टिक के हैं। इसी प्रकार आटा और चीनी भी बेहद निम्न स्तर की है। इस प्रकार की घटिया खाद्य सामग्री खाने से लोग विभिन्न बीमारियों से ग्रसित होंगे। मंडी जिला के सुंदरनगर के यशपाल कुमार, राकेश कुमार, मुकेश, सुरेंद्र और पवन कुमार ने बताया कि सरकारी डिपो में बेहद घटिया किस्म का राशन लोगों को दिया जा रहा है। यह राशन किसी भी तरह से खाने योग्य नही है। वीरवार को जब वह राशन लेकर घर पहुंचे तो यह देखकर दंग रह गए कि चावल खेत से नहीं बल्कि किसी प्लास्टिक की मिल से निकले हुए लग रहे हैं। हल्के से गर्म पानी में यह पकने के स्थान पर पिघल रहे हैं। आटा और चीनी भी खाने योग्य नही है। लोगों को बेहद निम्न स्तर का राशन दिया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार से इस मामले की कड़ी जांच करवाने की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाए जाने की मांग की है।
