
….
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी

….
संगठनात्मक जिला मंडी के पूर्व मीडिया प्रभारी और लंबे समय से पार्टी के विभिन्न पदों पर रहे प्रशांत शर्मा को आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए प्रदेश संगठन ने बड़ी जिम्मेवारी देते हुए मंडी लोकसभा क्षेत्र का संवाद केंद्र संयोजक नियुक्त किया है। प्रदेश कार्यालय की ओर से जारी आदेश में संसदीय क्षेत्र के सोशल मीडिया संयोजक सुनील भारद्वाज और कुलदीप ठाकुर को उनका सह संयोजक नियुक्त किया गया है। अपने पिछले कार्यकाल में प्रशांत शर्मा के जबरदस्त मीडिया प्रबंधन और विपक्ष पर आक्रामक रूख से हर कोई परिचित है और यही कारण है की मंडी लोकसभा मीडिया टीम का वे महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।
ईमानदारी से करुगा कार्य : प्रशांत शर्मा
मीडिया को जारी बयान में प्रशांत शर्मा ने कहा की भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और निस्वार्थ भाव से संगठन के कार्य करने वालों को केवल भाजपा में ही मान सम्मान मिलता है जबकि अन्य दलों में इसका अभाव है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने जो इतना महत्वपूर्ण दायित्व उन्हें दिया है उसका वे पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेगें और आगामी लोकसभा चुनावों में पार्टी की बड़ी जीत के लिए निरंतर प्रयास करेगें। उन्होंने अपनी नियुक्ति के लिए प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, पुर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश महामंत्री एवं संवाद केंद्र प्रदेश संयोजक बिहारी लाल शर्मा, भाजपा कोर कमेटी सदस्य एवं सुंदरनगर विधायक राकेश जंवाल व लोकसभा के पूर्णकालिक विस्तारक सुरेश शर्मा का आभार व्यक्त किया है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
