December 7, 2023

हिमाचल : रोजगार छीनने वाली सरकार के रूप में जानी जाएगी प्रदेश सरकार : भाजपा

1 min read

…..

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी

…..

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अजय राणा व पंकज जंवाल ने कहा कि यह कांग्रेस की प्रदेश सरकार आने बाले समय मे वेरोजगारी को बढ़ावा देने बाली सरकार के रूप में जानी जाएगी। उन्होंने कहा कि 1850 ऐसे नोजवानो की नौकरियां छीनने का काम किया है जिन्होंने अपनी जिंदगी की परवाह न करते हुए कोरोना के समय सबको स्वास्थय सुविधा देने का काम किया था। पूर्व में जयराम ठाकुर की भाजपा सरकार ने जन हित में कोरोना के समय 1850 युवाओं को भर्ती करने का काम किया था। पंकज जंवाल ने कहा कि जहां आज गांधी जयंती के दिन प्रदेश सरकार को रोजगार देने काम करना चाहिए था मगर यहां आज के दिन 1850 घरो से रोजगार छीनने का काम किया है ।

भाजपा ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने के लिए नौजवानो से गारंटियों के नाम पर दोखा किया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु व प्रदेश अध्यक्षा प्रतिभा सिंह , उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री व अन्य कांग्रेस नेताओं ने घर घर जाकर चुनावो के समय एक साल में एक लाख नौकरीया देने की बात कही थी। उस समय कांग्रेस ने कहा था कि आज विभागों में 67000 पद खाली है बाकी 33 हजार नए निकाले जाएंगे। यह सरकार रोजगार तो पिछले 10 महीनों में नही दे पा रही है। प्रदेश सरकार रोजगार देने में फेल हुई है वहीं जिनको पिछली सरकार ने रोजगार दिया था उसको भी छीनने का काम कर रही है। भाजपा 1850 नौजवानो की नौकरी छीनने की कड़े शब्दों में निंदा करती है और सरकार को चेतावनी देती है कि इन्हें जल्द फिर से काम पर रखा जाए और अपने एक लाख नौकरिया देने का वादा जल्द पूरा करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!