…..
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – चौहारघाटी
…..
मंडी लोकसभा क्षेत्र से सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि 5 करोड़ रूपये की लागत थलटूखोड़-मढ़-भुमचवाण सड़क को पक्का कर बेहतर बनाया जा रहा है। इस सड़क के लिए धनराशि स्वीकृत हो चुकी है तथा निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस सड़क के पक्का हो जाने से ग्रामीणों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी तथा किसानों को अपनी नकदी फसलों को बाज़ार तक ले जाने में भी सुविधा होगी। यह बात सांसद प्रतिभा सिंह ने द्रग विधानसभा क्षेत्र के अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन ग्राम पंचायत खलैहल , बरोट, लपास, बरधान, लटराण, धमचयाण, उरला, चुकू तथा ग्वाली में जन समस्याएं सुनने के अवसर पर बोल रही थीं। इस बीच उन्होंने ग्राम पंचायत खलैहल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, कूटगढ के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में भी शिरकत की। शैक्षिक, खेलकूद, सांस्कृतिक एवं अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया तथा सभी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि प्रदेश के दुर्गम व दूरदराज क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य सहित विकास की रोशनी को पहुंचाना प्रदेश की कांग्रेस सरकारों की हमेशा प्राथमिकता रही है। इसी दृष्टिकोण के साथ प्रदेश के साथ -साथ दरंग विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति को दुर्गम क्षेत्रों तक पहुंचाने का प्रयास किया है तथा आगे भी इसे रुकने नहीं दिया जायेगा। उन्होंने कहा की इस क्षेत्र के दूरदराज गावों में अनेकों शैक्षिक तथा स्वास्थ्य संस्थान खोले हैं तथा कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के वाबजूद प्रत्येक गांवों को सड़क से जोड़ने का भी प्रयास किया जा रहा है।
इस बीच सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि पिछले दिनों प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा के प्रति केन्द्र सरकार संवेदनशील नहीं है। प्रदेश की आपदा को लगातार राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की जा रही है, लेकिन केन्द्र सरकार ने इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सांसद होने के नाते प्राकृतिक आपदा से प्रभावित सड़को सहित प्रदेश की सरकारी व निजी संपत्ति को हुए नुकसान का मामला केंद्र सरकार के संबंधित मंत्रियों के समक्ष प्रमुखता से उठाया है ताकि आपदा की इस घड़ी में प्रदेशवासियों को राहत पहुंचाई जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार ने आपदा के संकट में प्रदेशवासियों का दुख दर्द समझते हुए 4500 करोड रुपए का आपदा राहत पैकेज जारी किया है। उन्होंने सरकार के इस कदम को एक सराहनीय प्रयास करार दिया है। उन्होंने केंद्र सरकार से प्रदेश को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की पुनः मांग दोहराई है ताकि प्रदेशवासियों की इस संकट में मदद की जा सके।
भुभू जोत टनल निर्माण मामला प्रमुखता से उठाया जाएगा :
प्रतिभा सिंह ने कहा कि चौहार घाटी में भूभु जोत टनल निर्माण का मामला भी केंद्र सरकार से प्रमुखता से उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस टनल के बन जाने से जहां कुल्लू मनाली को आवागमन के लिए लगभग 65 किलोमीटर की दूरी कम होगी तो वही चौहार घाटी सहित अन्य जिलों के लोगों सहित पर्यटकों को भी इसका लाभ होगा। साथ ही यह सड़क एक वैकल्पिक मार्ग के तौर पर महत्वपूर्ण सिद्ध होगी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने द्रग विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर आने के लिए सांसद प्रतिभा सिंह का आभार जताया तथा विभिन्न पंचायतों में विकास कार्यों के लिए जारी की गई धनराशि के लिए भी आभार व्यक्त किया।