डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – पंडोह (विशाल वर्मा) : एनएचएआई और केएमसी कंपनी की लापरवाही से सैकड़ो लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। पंडोह-मंडी फोरलेन के साथ लगती सोझा गांव की सड़क पर फोरलेन के लिए कटिंग होने के बाद आज तक कंपनी ने डंगा नहीं लगाया जिसके चलते यह सड़क आधे से अधिक गिर गई है। इस पर वाहनों का चलना जोखिम भरा हो गया है। साथ ही एनएचएआई और केएमसी कंपनी की लापरवाही से दो घरों को भी खतरा बन गया है। ऐसे में इस मार्ग से जुड़ी करीब 300 लोगों की आबादी की दिक्कतें बढ़ गइ हैं। ग्रामीणों में जय सिंह, प्रदीप शर्मा, ओमी चंद, मोहन सिंह, ओम महंत,सियोग पंचायत प्रधान वीना महंत, बीडीसी मेंबर खेम चंद ने बताया कि उन्होंने कई बार केएमसी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर राज शेखर और एनएचएआई के अधिकारियों को पत्रों के माध्यम से सूचित किया पर इनके कान पर जू नहीं रेंगती। कंपनी ने इस जगह फोरलेन की कटिंग तो कर दी पर लिंक रोड़ की हालत बेहद खराब कर दी है। इससे पहले इस जगह पर पक्का रास्ता था और रास्ते के साथ सड़क पर पक्के डंगे भी लगे हुए थे। फोरलेन की कटिंग के बाद कंपनी ने न इस जगह कोई डंगा लगाया और न ही इस लिंक रोड को पक्का किया जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है। ग्रामीणों ने यहां तक कह दिया है कि जल्द ही इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो लोग धरना प्रदर्शन करने पर के लिए मजबूर हो जायेंगे।
इस बारे में केएमसी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर राज शेखर का कहना है कि वह मौके पर अपने कर्मचारियाें को भेजेंगे और हालात का जायजा लेंगे।