
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि मंडी जिला के रामबन में बादल फटने से लापता लोगों की तलाश के लिए ड्रोन की भी सहायता ली जा रही है। हादसे वाले स्थान से नीचे की ओर खड्ड बहती है जिसमें पानी का बहाव बहुत तेज है। वहां पर एनडीआरएफ और पुलिस की एक-एक टीम ड्रोन की सहायता से लापता लोगों की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान जारी रहेगा। अभी तक एक 3 माह की और एक 11 साल की लड़कियों के अलावा तीन लोग लापता हैं। उन्होंने बताया कि सड़क के क्षतिग्रस्त होने के कारण तलाशी अभियान मैनुअली ही चलाया जा रहा है। इसमें रेस्क्यू टीमों के अलावा स्थानीय लोग भी बहुत मदद कर रहे हैं।
उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि पधर क्षेत्र के रामबन में बादल फटने की घटना के कारण 10 लोग लापता हुए है। पांच के शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि पांच की तलाश जारी है।


Author: Daily Himachal News
About The Author
