डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर – सुंदरनगर थाना के हवालात में जहरीले पदार्थ का सेवन करने के बाद दुष्कर्म के आरोपी की मौत की न्यायिक जांच के आदेश जारी हुए है। न्यायिक जांच की जिम्मेवारी अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुंदरनगर द्वारा की जाएगी। जांच में हवालात में आरोपी के पास जहरीला पदार्थ कैसे पहुंचा और इसके लिए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की लापरवाही जांच का मुख्य केंद्र रहेगा। न्यायिक जांच की रिपोर्ट आने के बाद लापरवाही पुलिस कर्मियों के खिलाफ आगामी कार्यवाही पुलिस विभाग द्वारा अमल में लाई जाएगी। गौरतलब है कि सुंदरनगर निवासी एक महिला ने आरोपी बेअंत सिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी बरोटा डाकघर व तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के खिलाफ दोस्ती करने के बाद अनेक बार दुष्कर्म का आरोप लगाया था। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी तो बुधवार को हिरासत में ले लिया था। लेकिन बुधवार रात को ही आरोपी ने हवालात में किसी जहरीले पदार्थे का सेवन कर लिया था। तबीयत खराब होने पर उसे वीरवार तड़के नागरिक अस्पताल सुंदरनगर लाया गया। जहां उसकी नाजुक हालत के चलते नेरचौक स्थित मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया था। जहां उपचार के दौरान सुबह करीब साढ़े नौ बजे उसने दम तोड़ दिया था।
एएसपी मंडी सागर चंद ने दुष्कर्म के आरोपी की हवालात में जहरीले पदार्थ का सेवन करने के कारण हुई मौत की न्यायिक जांच की पुष्टि की है।