डेली हिमाचल न्यूज़ : सिरमौर – हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के काला अंब पुलिस थाना में तैनात हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी आखिरकार सही सलामत मिल गया है। जसवीर सैनी के सही सलामत मिलने के पीछे उनके चाहने वालों व सोशल मीडिया यूजर्स की दुआएं काम आई है। लापता हैड कांस्टेबल जसवीर सैनी को पुलिस हरियाणा के सदोरा गांव से नाहन ला रही है। मामले की पुष्टि करते हुए हिमाचल प्रदेश सीआईडी क्राइम के डीआईजी डॉ. डीके चौधरी ने बताया कि लापता पुलिस जवान जसवीर सैनी को पुलिस हरियाणा से नाहन ला रही है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 1,106