
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
मंडी जिला के पुलिस धनोटू पुलिस थाना के तहत जमा दो कक्षा में पढ़ने वाली 17 वर्षीय नाबालिगा के साथ दुराचार को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार थाना में दर्ज करवाई प्राथमिकी में नाबालिगा के पिता ने कहा है कि उसकी 17 वर्षीय बेटी जमा दो कक्षा में पढ़ती है। वह 21 फरवरी को घर से लोक मित्र केंद्र से अपना आधार कार्ड लेने को कह कर गई थी। लेकिन वह 24 फरवरी को शाम करीब 9 बजे घर वापिस लौटी। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि जब वह घर से निकली थी तो रास्ते में उसे एक युवक मिला और वह उसे बहला फुसलाकर अपने घर ले गया तथा 23 फरवरी को उसके साथ आरोपी ने गलत काम किया है।

डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया की आरोपी के खिलाफ अधीन धारा 363, 376 भारतीय दंड संहिता और धारा-4 पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

Author: Daily Himachal News
