
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
ईगल स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स संस्था के 13 प्रशिक्षुओं ने गोजू रियू कराटे डू सौफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित कलर बेल्ट परीक्षा उतीर्ण करने की उपलब्धि हासिल की है। ईगल स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स संस्था के सचिव एवं अकादमी के वरिष्ठ कोच कृष्ण लाल भूपी ने बताया गोजू रियू कराटे डू सौफ इंडिया के तत्वावधान में सुंदरनगर के जवाहर पार्क में बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में गोजू रियू कराटे डू सौफ इंडिया के तकनीकी निदेशक रेन्सी हंसराज, सेंसेई खूब राम और ओम प्रकाश ने बतौर परीक्षक की भूमिका अदा की। कलर बेल्ट परीक्षा में ईगल स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स संस्था के 13 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया और ें सभी प्रशिक्षु बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। उन्होंने बताया परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले बच्चों में गौरविका सेन, प्रिशा ठाकुर, हिमांशु मेहतो, ऋषभ जम्वाल, नक्ष ठाकुर ने येलो,, पूर्वांशी शर्मा, सानवी शर्मा, मनस्वी सेन,अभिमन्यु भारद्वाज,आरव शर्मा ने येलो टू, अवन्या वर्मा, सरण्या वर्मा, अद्वित कौशल ऑरेंज बेल्ट हासिल की है। संस्था के प्रधान हरि सिंह, वरिष्ठ उपप्रधान जीवाराम चौहान, उपमा शर्मा, रीना, रीता, सानवी व ओम प्रकाश ने बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी प्रशिक्षु बच्चों को उपलब्धि पर बधाई दी है।


Author: Daily Himachal News
