
डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला – हिमाचल प्रदेश में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है ताजा मामले में प्रदेश की राजधानी शिमला के तहत रविवार को हुए लगातार दूसरे हादसे में दो और युवकों की जान चली गई है। ताजा मामले में जुब्बल के स्नेल इलाके में भारी लैंड स्लाइड हुआ है जिस कारण गाड़ी पर चट्टानें गिरने से दो युवकों की जान चली गई है और मलबे में अन्य लोगों के भी दबे होने की भी आशंका है। मृतकों की पहचान सतीश चौहान व पलकन निवासी आढ़ती विशंभर शर्मा के रूप में हुई है। सड़क पर गिरी चट्टानों को हटाने का काम मौके पर जारी। बता दे कि इससे पहले भी रविवार सुबह ठियोग में एक गाड़ी के खाई में गिरने से दो युवकों की मौत हुई थी।
अपडेट जारी…. ????


Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 1,971
