डेली हिमाचल न्यूज़ : डेस्क
दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के घर फिर से किलकारियां गूंजी हैं. सिंगर के निधन को दो साल सिद्धू मूसेवाला का घर फिर से खिल उठा है. दिवंगत सिंगर की मां चरण कौर ने 58 साल की उम्र में बेटे को जन्म दिया है. सिंगर के पिता बलकौर सिद्धू ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से सांझा की है. बलकौर ने अपने इंस्टाग्राम पर न्यू बॉर्न बेबी के साथ एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में वो अपने बेटे को गोद में लिए बैठे नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उनके साइड में दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर रखी हुई है, जिस पर लिखा है- ‘लेजेंड कभी नहीं मरते’. इस तस्वीर के साथ सिंगर के पिता ने कैप्शन पंजाबी में लिखा है। “शुभदीप के लाखों चाहने वालें की दुआ से ऊपरवाले ने हमे शुभ का छोटा भाई दिया है. वाहेगुरु की कृपा से हमारा परिवार स्वस्थ और शुक्रगुजार है उन सभी लोगों का जो हमे इतना प्यार करते हैं।”
पहले ही सिद्धू मूसेवाला की मां को लेकर खबरें चल रही थीं कि उन्होंने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. लेकिन उनके पिता बलकौर सिंह ने एक पोस्ट शेयर कर इन अफवाहों पर विराम लगाया था. बलकौर सिद्धू ने फेसबुक पर लिखा था कि- हम सिद्धू के फैंस के आभारी है जो हमारे परिवार को लेकर इतना चिंतित हैं. मेरी फैमिली को लेकर कई सारी अटकलें चल रही हैं. मेरी विनती है इन सभी रूमर्स पर यकीन ना करें. जो भी खबर होगी हम आपके साथ शेयर करेंगे. बता दें कि रिपोर्ट्स के मुबातिक चरण कौर ने एक बेटे को दिया है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 894