डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
सुंदरनगर उपमंडल के कनैड़, धनोटु और कलौहड़ के अंतर्गत आने वाले जिन उपभोक्ताओं ने लंबित बिजली बिलों का भुगतान नहीं किया है वे सभी अपने बिजली बिलों का भुगतान 23 मार्च, से पहले कर दें अन्यथा बाद में उनके बिजली के कनेक्शन बिना किसी नोटिस के अस्थाई तौर पर काट दिए जाएंगे। यह जानकारी विद्युत सब स्टेशन सब डीवीजन सुंदरनगर के सहायक अधिशाषी अभियंता ई. गुलाब सिंह चौहान ने दी। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि अपना बिल समय पर जमा करवाए इसके लिए उपभोक्ता – बिजली बिल ऑनलाइन व कार्यालय में आकर जमा करवा सकते हैं।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 543