Edition

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सुंदरनगर की 23 वर्षीय गीता बनी HRTC परिचालक, माता-पिता सहित अध्यापकों को दिया उपलब्धि का श्रेय…!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर

हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन (HPPSC) शिमला द्वारा हिमाचल पथ परिवहन निगम परिचालक भर्ती का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया है।इसमें 360 से 357 अभ्यर्थी परिचालक भर्ती में उत्तीर्ण हुए है और जल्द ही परिवहन निगम के विभिन्न डिपुओं में अपनी सेवाएं देते हुए नजर आएंगे। इन्ही में से एक है सुंदरनगर की 23 वर्षीय गीता देवी। गीता ने परिचालक भर्ती की परीक्षा उत्तीर्ण कर एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। अब वह बतौर परिचालक हिमाचल पथ परिवहन निगम में अपनी सेवाएं देती हुई दिखाई देगीं। गीता देवी सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत मलोह के भदरोलु गांव की रहने वाली हैं। गीता के पिता किसान और माता गृहणी है। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है जबकि छोटा भाई अभी कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है। गीता ने 12वीं के बाद बीएससी (BSC) और बीएड़ (B.Ed) कर टेट (TET) के साथ सीटेट (CTET) भी पास किया है। गीता का कहना है कि उसका अध्यापिका बनने का सपना था लेकिन किस्मत में कुछ और लिखा था। गीता ने इसका श्रेय अपनी माता मीना देवी व पिता हिम्मत सिंह सहित अपने अध्यापकों को दिया है।

अपने माता-पिता के साथ सामूहिक चित्र में गीता देवी

बता दे कि गीता बचपन से ही पड़ने में काफी होशियार रही है और 12वीं में 85 प्रतिशत अंक लेकर अपने स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया था। वहीं मौजूदा समय में गीता देवी टीजीटी कमीशन (TGT Commision) की तैयारी कर रही है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!