डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
हिमाचल प्रदेश में बीते 2 दिनों से जारी मूसलाधार बारिश का कहर लगातार जारी है। ताजा घटनाक्रम में बीती देर रात किरतपुर-मनाली फोरलेन पर हरियाणा की एक पर्यटक बस पर पत्थर गिरने से दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को सिविल अस्पताल सुंदरनगर में प्रारंभिक उपचार देने के बाद श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती देर रात मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर में किरतपुर-मनाली फोरलेन पर स्थित भवाणा टनल के बाहर बस नंबर एचआर-38एई-0570 पर पहाड़ी से पत्थर गिर गए। गनीमत यह रही कि हादसे के समय बस सवारियों से भरी नहीं थी और उसमें मौजूद चालक व परिचालक इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर से श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया गया है। घायलों की शिनाख्त राजू कुमार(18) और कृष्ण(50) वर्ष के तौर पर हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने कहा कि बीती देर रात किरतपुर-मनाली फोरलेन पर एक पर्यटक बस पर पत्थर गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हुई है। उन्होंने कहा कि घायलों को प्रारंभिक उपचार देने के बाद श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेज दिया गया है। दिनेश कुमार ने भारी बरसात को लेकर सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।