डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी, 09 जुलाई :
जिला मंडी में भारी बारिश के अलर्ट को लेकर सोमवार 10 जुलाई को सभी सरकारी और गैरसरकारी शिक्षण संस्थान एहतियातन बंद रहेंगे। उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने कहा कि जिले में भारी वर्षा के दृष्टिगत 10 जुलाई सोमवार को सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि गत शनिवार सुबह से ही जिले में लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं तथा मौसम विभाग द्वारा भी रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसी के मध्यनजर जिले के सभी शिक्षण संस्थानो सरकारी तथा प्राइवेट स्कूलों, महाविद्यालयों और आईटीआई में सोमवार 10 जुलाई को अवकाश रहेगा।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 112