विधानसभा सदन में हर मुद्दे पर घिर रही सुक्खू सरकार : राकेश जंवाल

1 min read

डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला

हिमाचल प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन वाली सरकार का नौ माह का कार्यकाल पूरी तरह नाकामयाबियों वाला रहा है। यह बात प्रदेश भाजपा कोर कमेटी सदस्य एवं सुंदरनगर विधायक राकेश जंवाल ने कही है। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी कार्यशैली को लेकर विधानसभा सदन में चौतरफा घिर रही है। विधानसभा सदन के भीतर सरकार फर्जी आंकड़े पेशकर जनता को गुमराह करने का कार्य कर रही है। सदन के भीतर एक ओर हम सरकार की नाकामियों को सदन में रखकर जनता के सामने रख रहे हैं तो दूसरी ओर विधानसभा के बाद कर्मचारी व बेरोजगार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन वाली सरकार को बने हुए सिर्फ नौ माह हुए हैं लेकिन प्रदेश सरकार जब से सत्ता में आई है तब से शिक्षण संस्थानों को बंद करने के लिए व्यवस्था परिवर्तन का कार्य कर रही है। अब तक प्रदेश सरकार ने एक हजार से ज्यादा शिक्षण संस्थान बंद कर दिए हैं इसके अलावा प्रदेश की दूसरी विवि सरदार पटेल का दायरा कम कर शिमला की विवि पर एक बार फिर बोझ बढ़ाया है। सरकार ने ऐसा निर्णय लिया है जिससे दूरदराज के गरीब छात्रों से उच्च शिक्षा वंचित होगी।

हिमाचल में महिलाओं हो रहा अभद्रता व अमानवीय व्यवहार : जंवाल

राकेश जंवाल ने कहा कि एक ओर पीएम मोदी महिलाओं को सशक्त करने के लिए 33 फीसदी आरक्षण देने के लिए संसद में कानून पारित कर दिया है तो दूसरी ओर हिमाचल में महिलाओं के साथ अभद्रता व अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। लेकिन प्रदेश की सरकार मूकदर्शक बनकर इस कुकृत्य को देख रही है। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। प्रदेश में न महिलाएं सुरक्षित हैं और न ही आम जनता। आए दिनों जगह जगह मर्डर हो रहे हैं और गुनहगार पुलिस को चकमा देकर बेखौफ घूम रहे हैं। कई जगह कांग्रेसी नेता सरकारी कर्मचारियों को धमकाकर गुंडई पर उतर आए हैं। जो बहुत ही निंदनीय व शर्मनाक है। प्रदेश सरकार ऐसे नेताओं के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करे अन्यथा भाजपा सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी।

झूठी गारंटीयों के सहारे सत्ता में आई कांग्रेस : जंवाल

राकेश जंवाल ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन वाली सरकार ने सत्ता में आने के लिए झूठी गारंटियां गिनवाई आज नौ माह बाद भी उन पर अमल नहीं हो रहा है। जिससे प्रदेश की जनता आज निराश व हताश है। खासकर महिलाओं के साथ किया गया 1500 रुपए देने का वादा महज एक छलावा था आज नौ माह बाद भी प्रदेश की बहनें व माताएं 1500 रुपए का इंतजार बेसब्री से कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इन तमाम मुद्दों को लेकर भाजपा सदन के भीतर व बाहर सरकार को घेर रही है और 25 सितंबर को इन तमाम मुद्दों को लेकर विधानसभा का घेराव किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!