प्रदेश की सुक्खू सरकार बदले की भावना से कर रही कार्य : राकेश जंवाल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर

अपने दो दिवसीय जनसंपर्क अभियान के तहत सुंदरनगर विधायक राकेश जंवाल ने गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र के सौझा, किन्दर, बन्दली और निहरी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा। इस दौरान राकेश जंवाल ने प्रदेश की व्यवस्था परिवर्तन वाली सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। जहां कर्मचारियों को तबादले का डर दिखाकर उनके परिवार के सदस्यों से कांग्रेस पार्टी जॉइन करवाई जा रही है। जो बहुत ही दूर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि बदले की भावना से कर्मचारियों को डराना धमकाना बंद किया जाए अन्यथा इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।

पिछले 10 माह से सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में विकास के सभी कार्य ठप :

राकेश जंवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार बीते 10 माह से सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में कोई भी नया कार्य शुरू नहीं कर पाई है। कांग्रेस सरकार के लिए नया कार्य शुरू करना तो दूर जो पूर्व में जयराम ठाकुर की सरकार ने जो कार्य शुरू किए थे वह भी पूरी तरह से ठप पड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि बजट के अभाव के चलते निर्माण कार्य ठप किए गए हैं। दूसरी ओर प्रदेश सरकार अभी भी पूर्व में खोले गए संस्थानों को बंद करने पर तुली हुई है। विधानसभा क्षेत्र में पूर्व की जयराम ठाकुर की सरकार ने पीएचसी बंदली, वेटनरी डिस्पेंसरी किंदर और हेल्थ सब सेंटर जनोह को खोला गया था जहां स्टाफ भी तैनात किया गया था लेकिन व्यवस्था परिवर्तन वाली सरकार ने उन्हें डिनोटिफाइ कर बंद कर दिया जिसका खामियाजा आज सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है। इसके अलावा पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सीएचसी निहरी भवन, आईपीएच व फारेस्ट रेस्ट हॉउस भवन के निर्माण का शिलान्यास पर्याप्त बजट से शुरू किया था लेकिन सुक्खू सरकार के आते ही उसका निर्माण कार्य बंद हो गया है। सुक्खू सरकार पिछले 10 माह से लगातार बजट का रोना रो रही है लेकिन हम उनसे पूछना चाहते हैं कि क्या सरकार के पास सच मे बजट खत्म हो गया जिसके चलते पूर्व में पर्याप्त बजट के शुरू किए गए निर्माण कार्यों को भी पूरा नहीं किया जा रहा है। क्या सीएम सुक्खू हारे नकारे नेताओं की बातों में आकर बदले की भावना से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से हिमाचल को आपदा के समय भी बजट की कोई कमी नहीं रखी है लेकिन सीएम व उनके मंत्री अपनी मौज मस्ती के लिए जनता का पैसा खर्च कर रहे हैं। जिससे आज नौबत यह आ गई है कि जो पूर्व में किए जा रहे विकासकार्यों का काम बंद करवा दिया गया है।

जल्द शुरू हो विकास कार्य नहीं सड़कों पर उतरेगी भाजपा : जंवाल

राकेश जंवाल प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय रहते इन बंद पड़े विकासकार्यों को शुरू नहीं किया गया तो जनता के साथ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीते दस माह से हम सब्र के साथ सरकार के साथ काम कर रहे हैं लेकिन जब प्रदेश सरकार बदले की भावना से काम कर रही है तो हम चुप नहीं रहेंगे और न ही जनता के साथ हो रहे अन्याय को सहन करेंगे। राकेश जंवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने हाल ही में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हिमाचल को 2643.01 करोड़ रुपए की सौगात दी है जिसके तहत प्रदेश की 254 सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इस योजना के तहत सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की पंडार से जनौल सड़क का भी निर्माण किया जाएगा। जिस पर करीब 20 करोड़ रुपए व्यय होंगे। जिसके लिए समस्त जनता की ओर से पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हैं। लेकिन सुक्खू सरकार फिर भी केंद्र सरकार को बजट के लिए कोस रही है। जो दूर्भाग्यपूर्ण है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!