
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर
मंडी जिला के पुलिस थाना सुंदरनगर के धारंडा गांव में घर पर जलाने के लिए लकडियां उठाते घायल हुए व्यक्ति की उपचार के दौरान पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार धारंडा निवासी भगत राम (48) पुत्र स्व.नंदलाल रविवार को अपने भाई चेतराम और परस राम के साथ घर पर जलाने के लिए घर के निकट ही लकडियां काटी थी। जब तीनों भाई लकडिय़ां उठा कर घर की ओर जाने लगे तो भगत राम के सिर पर उससे चोट लग गई और वह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए यहां के नागरिक अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे नेरचौक मेडिकल कॉलेज के लिए प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज से उसे नाजुक हालत के चलते पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान सोमवार रात उसकी मौत हो गई।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया की परिवार ने इस घटना को लेकर कोई शक शुबा नहीं जताया है। पुलिस ने अधीन धारा 174 सीआरपीसी कार्यवाही अमल में लाई है।

Author: Daily Himachal News
