डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर – जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर में एमबीबीएस में बेटी को दाखिला के दिलाने के नाम पर पिता से हुई 19 लाख रुपए की ठगी के मामले में अदालत ने महिला आरोपी को एक बार फिर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। अब आरोपी महिला को 2 जुलाई को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। लेकिन मामले में पुलिस द्वारा जांच को आगे बढ़ाने पर किसी बड़े मेडिकल एडमिशन गिरोह की मामले में संलिप्त होने का शक जताया जा रहा है। दिल्ली से गिरफ्तार आरोपी महिला पारूल शर्मा ने कुल 19 लाख रूपयों से जम्मू और कश्मीर के वकार के खाते में 12 लाख रुपए जमा और बाकी शेष बचे हुए 7 लाख रुपए खर्च कर दिए हैं। इससे इस मामले में अब वकार मंजूर वानी की संलिप्तता भी पाई गई है। इस बात की जानकारी पुलिस को दिल्ली से गिरफ्तार कर सुंदरनगर लाई गई आरोपी महिला पारूल शर्मा से जांच के दौरान चली है। वकार मूलत जम्मू और कश्मीर का रहने वाला है और वर्तमान में कर्नाटक के बेंगलुरु में रहता है। पुलिस द्वारा आरोपी महिला और वकार मंजूर वानी के मोबाइल फोन की सीडीआर और बैंक रिकॉर्ड भी खंगाले गए हैं। इसमें आरोपी महिला और वकार में काफी समय से आपस में बातचीत और पैसों के लेनदेन के साक्ष्य मिले हैं। पुलिस आरोपी महिला के मोबाईल फोन को जांच के लिए आरएफएसएल भेजने जा रही है। वहीं आरोपी महिला का 5 दिनों का पुलिस रिमांड पूरा होने के बाद एक बार फिर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर-दो सुंदरनगर के समक्ष पेश किया गया। जहां से अदालत द्वारा महिला आरोपी पारूल शर्मा को दोबारा 4 दिन के अतिरिक्त पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी महिला अभी भी मामले से जुड़े कई रहस्यों और अन्य लोगों की संलिप्ता को लेकर जानकारी छुपा रही है। लेकिन जल्द ही इनका खुलासा पुलिस द्वारा किया जाएगा।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया की आरोपी महिला को एक बार फिर अदालत ने 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मामले में अन्य आरोपियों की संलिप्ता भी पाई गई है। इसको लेकर आरोपी से गहनता से पूछताछ अमल में लाई जाएगी। आरोपी का मोबाइल जांच के लिए आरएफएसएल भेजा जा रहा है।