डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – हिमाचल डेंटल कालेज सुंदरनगर का वार्षिकोत्सव समारोह शनिवार को धूमधाम के साथ मनाया। कार्यक्रम सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के वाइस चांसलर प्रो. ललित अवस्थी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और मेधावी व होनहार विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। इस दौरान कालेज के निदेशक डॉ. अनिल सिंगला व डॉ. विकास जिंदल भी मौजूद रहे। इससे पहले कालेज प्रधानाचार्य डॉ. बलजीत सिंह ने कालेज की गतिविधियों व उपलब्धियों की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा की पिछले वर्ष के दौरान कालेज की ओपीडी में 1 लाख 15 हजार 416 दंत रोगियों का उपचार किया गया। कालेज द्वारा इस साल 54 निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर लगाए गए, जिसमें 4 हजार से अधिक दंत रोगियों का चैकअप व 750 से अधिक रोगियों का डेंटल वैन में इलाज किया गया। उन्होंने बताया कि कालेज द्वारा वृद्ध आश्रम, अनाथालय तथा विशेष बच्चों के स्कूल को अडॉप्ट किया हुआ है, वहां नियमित रूप से शिविर भी लगाए जाते हैं। समारोह में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस अवसर पर कालेज के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. अशोक शर्मा, वाइस प्रिंसीपल डॉ. देवेंद्र शर्मा व वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ. साहिल ठक्कर मौजूद रहे।
इन्हें किया गया पुरस्कृत :
इस अवसर पर अविनाश तिवारी, अक्षिता शर्मा, इशिता राणा, हरमेहर मल्हौत्रा, स्वाति चौधरी, विशाखा, निधि, अरुषी, इशिता, रितिका, सिद्धार्थ, रीता, कृतिका, अर्पण, पिंकी, गगन, अजीत कौर, पल्लवी, अंकिता पटियाल, सारा पुरी, श्रेया, जगिशा, डॉ. इंदू ठाकुर, डॉ. ऐश्वर्या, डॉ. मिश्चेल कौर, डॉ. विदुषी, डॉ. शाखा पठानिया, डॉ. महापारा, डॉ. आयुषी सिंगला, डॉ. बालकरण, डॉ. सुर्शन, डॉ. रोहन भाटिया, डॉ. शौग्राकपन कंचन देवी, डॉ. तान्या गुप्ता, डॉ. अर्पण सूद, डॉ. नेहा, डॉ. भूमिका पारीक, डॉ. दिक्षा, डॉ. सोलंकी उर्वशी, सोनम, डॉ. पारुल, डॉ. हरमनदीप, शोभिता, डॉ. हिमानी व डॉ. इशा बडयाल को
पुरस्कृत किया गया।