डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर
मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल के मलोह से लापता हुए व्यक्ति कृष्ण लाल का एक सप्ताह के बाद भी कोई पता न चल पाया है। कृष्ण लाल की पत्नी खेमलता सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने तीन लोगों पर हत्या का शक जताया है और आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की गुहार लगाई है। परिजनों सहित गांव के एक प्रतिनिधिमंडल ने सुंदरनगर में उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंप कृष्ण लाल जल्द से जल्द सुराग लगाने की मांग की है। उप मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन में परिजनों ने तीन लोगों पर हत्या शक जताया है।
लापता कृष्ण लाल की पत्नी खेमलता ने बताया कि उसके पति के साथ जो लोग थे अब वह कुछ नहीं बता रहा है कि उसके पति कहा है। खेमलता ने बताया है कि उसके पति को इन आरोपियों ने 11 जुलाई को फोन कर बुलाया था। जिसके बाद पति घर नही लौटा और उनका फोन भी बंद आ रहा है। उसने पति के लापता होने को लेकर थाना सुंदरनगर में भी 13 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई है लेकिन पुलिस ने अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की है। जिसके कारण पुलिस की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। महिला का कहना है कि उसके पति ही परिवार का भरण पोषण करते है। अब उसका कोई सुराग न लगने के कारण उस पर दो छोटे-छोटे बच्चों और वृद्ध सास की जिम्मेवारी आ गई है। ऐसे में परिवार का भरण पोषण करना भी मुश्किल हो गया है।
मामले को लेकर ग्राम पंचायत मलोह की प्रधान कांता देवी ने बताया कि मामले में पुलिस जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करें। और जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।
मामले को लेकर डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है। और परिजनो के शक के आधार पर कुछ लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।