सुंदरनगर : पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, युवक-युवती घायल, जांच में जुटी पुलिस…!!!
1 min read


डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
मंडी जिला के पुलिस थाना धनोटु के अंतर्गत धनोटु के समीप एक पिकअप गाड़ी ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिस कारण बाइक पर सवार युवक और युवती घायल हुए है। बाइक सवारों की शिकायत मिलने पर धनोटु पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज का जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता साहिल कुमार पुत्र शेर सिंह गांव ख्युरी डाकघर राजगढ़ तहसील बल्ह जिला मंडी ने बताया कि वह 7 अगस्त को शाम साढ़े 8 बजे अपनी दोस्त झांसी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर सुंदरनगर से धनोटू की तरफ जा रहा था तो धनोटू के समीप एक पिकअप जीप धनोटू से सुंदरनगर की तरफ विपरीत दिशा से आई और उन्हें टक्कर मार दी जिस कारण इसे व इसकी दोस्त को चोटें आई और पिकअप गाड़ी का चालक मौका से फरार हो गया। जिस पर पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज का जांच शुरू कर दिया।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पिकअप चालक के विरुद्ध मामला दर्ज का जांच शुरू कर दी है। और क्षेत्र में लगे कैमरो की सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपी को जल्द पकड़ने का प्रयास किया जाएगा।
