
डेली हिमाचल न्यूज़ : कुल्लू
कुल्लू जिला के भुंतर पुलिस थाना की टीम ने गश्त के दौरान एक 22 वर्षीय युवक को चिट्टे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार भुंतर पुलिस की टीम सूद पार्किंग समीप SBI बैंक भुंतर के समीप गश्त पर मौजूद थी उसी दौरान शक के आधार पर जब 22 वर्षीय गोपाल पुत्र बल बहादूर निवासी सुरकेत डाकघर व तहसील, जिला जुमला, नेपाल हाल किरायेदार तेगुवेहड़ भुंतर जिला कुल्लू की तलाशी ली गईं तो उसके कब्जा से 12 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद किया गया। वही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना भुंतर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने 12 ग्राम चिट्टे के साथ युवक को गिरफ्तार किया है उन्होंने कहा कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है और नशे के कारोबारीयों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Author: Daily Himachal News
