
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
डीएवी पब्लिक स्कूल सुंदरनगर के प्रांगण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई मुहिम मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत एनएसएस यूनिट द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आगाज गायत्री मंत्र उच्चारण से किया गया और विद्यार्थियों द्वारा विशेष शपथ ली गई। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य दीपिका शर्मा व एनएसएस प्रभारी नितिशा व दिनेश गुप्ता ने एक्स सर्विसमैन बलबीर सिंह को पौधा टोपी स्कार्फ व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। एनएसएस के विद्यार्थियों द्वारा स्कूल परिषद व विद्यालय के आसपास की जगहों पर 50 पौधे भी लगाए गए तथा सफाई भी की गई। इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य दीपिका शर्मा ने विद्यार्थियों से आग्रह करते हुए कहा उन्हें समाज सेवा में बढ़-चढ़कर आगे आना चाहिए।



Author: Daily Himachal News
Post Views: 484
