
डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला
समाजसेवा के कार्यों में हमेशा तैयार रहने वाले मंडी जिला के सुंदरनगर के सुरेश कौशल को ह्यूमन राइट इंटरनेशनल फेडरेशन का प्रदेश मुख्य प्रभारी नियुक्त किया गया है। सुरेश कौशल की इस नियुक्त पर संयुक्त व्यापार संगठन व सुकेत व्यापार मंडल के सदस्यों ने खुशी की लहर है। सुरेश कौशल ने अपनी नियुक्ति पर फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा का आभार व्यक्त किया है। वही, सुरेश कौशल उर्फ बब्बू पंसारी ने कहा कि वह हिमाचल प्रदेश के लोगों के हितों के लिए सभी को साथ लेकर बेहतरीन कार्य करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा की समाज व प्रदेश के हितों को लेकर शीघ्र ही एक राज्यस्तरीय बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में संस्था के सभी सदस्यों के साथ विचार-विमर्श करने के साथ भविष्य में किए जाने वाले कार्यों को लेकर भी रणनीति तैयार की जाएगी। कौशल ने कहा की जरूरतमंद व्यक्ति उनसे कभी भी संपर्क साध सकता है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 982
