डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर से युवा नेता, पूर्व प्रत्याशी एवं समाजसेवी अभिषेक ठाकुर ने बुधवार को प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के साथ भेंट की गई। इस दौरान अभिषेक ठाकुर ने विधानसभा क्षेत्र के अति दुर्गम क्षेत्र की ग्राम पंचायत धन्यारा के लोगों की सड़क सुविधा समस्या को लेकर पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह से संवाद किया गया। अभिषेक ठाकुर ने उन्हें इस दुर्गम इलाके में सड़क सुविधा से वंचित होने के कारण आने वाली विभिन्न परेशानियों से अवगत कराया। इसके साथ उन्होंने नेरी से बाडू को बन रही सड़क को वाया समैली-समौल, बाडू, बदेहच चौरी आदि गांवों से होकर बनाने के लिए आग्रह भी किया। अभिषेक ठाकुर ने कहा कि इससे क्षेत्र के लोगों को किसी बीमार या अन्य परिस्थिति में लगभग 10 से 15 किलोमीटर पैदल या पालकी में उठाकर ना ले जाना पड़ेगा। वहीं इस पर पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार दुर्गम इलाकों की समस्याओं को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान परमा राम, ग्राम सदस्य शालिग्राम, वार्ड सदस्य सोहन सिंह आदि सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।