गले में कुर्सी फंसने से पूरी रात सुंदरनगर शहर में घूमता रहा बेसहारा बैल, पढ़े पूरी खबर…!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – हिमाचल प्रदेश में सड़क पर बेसहारा घूम रहा पशुधन आम आदमी के साथ-साथ पशुओं के लिए आफत का सबब बन गया है। प्रदेश सरकार समस्या को लेकर बड़े से बड़े दावे करती हैं लेकिन धरातल पर इनके नतीजे फिसड्डी ही साबित हो रहे हैं। आलम यह है कि इन्हें गौशाला और आश्रय स्थलों में रखने का सरकार के पास कोई भी इंतजाम नहीं है। ताजा घटनाक्रम में जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर के राज्यस्तरीय नलवाड़ मेला- 2024 के दौरान मेला स्थल नगौण खड्ड में शुक्रवार देर रात एक बेसहारा बैल के गले में कुर्सी फंस गई। इसके उपरांत इस कुर्सी को अपने गले से निकालने में बैल असफल रहा और पूरी रात शहर में घूमता रहा। इस कारण बैल ने कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा दिया और शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना स्थानीय बीबीएमबी दमकल विभाग की टीम को दी। सूचना मिलते ही लीडिंग फायरमैन हरीश पाल, फायरमैन शेर सिंह, अजित कुमार व चालक कर्मवीर सिंह मेला स्थल नगौण खड्ड पहुंचे और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रस्सी व अन्य औजारों की मदद से बैल के गले में फंसी कुर्सी को निकाला गया। इसके बाद बैल ने राहत की सांस ली। मामले की जानकारी देते हुए

लीडिंग फायरमैन हरीश पाल व फायरमैन शेर सिंह ने बताया कि देर रात आवारा बैल के गले में कुर्सी फंस गई थी और इस हालत में बैल के शहर में घूमने से लोगो में दहशत का माहौल था। शनिवार सुबह मामले की सूचना उनकी टीम को मिली तो टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद के बाद बैल के गले में फंसी कुर्सी को निकाला गया है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!