डेली हिमाचल न्यूज़ : बिलासपुर – हिमालयन ब्लड डोनर्स संस्था द्वारा शहीदी दिवस के उपलक्ष पर शनिवार को 70वें रक्तदान शिविर का आयोजन“वर्ल्डवाइड ऑटोक्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड कोठीपुरा बिलासपुर” में किया। शिविर में 37 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया और 8 रक्तदाता किसी कारण वश रक्तदान नही कर पाए। शिविर में वर्ल्डवाइड ऑटोक्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश ठाकुर, मैनेजर संजीव कुमार और हिमालयन ब्लड डोनर्स से पुरुषोत्तम धीमान, सूरज गुलेरिया और मोनिका ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रही। हिमालय ब्लड डोनर्स के सुरेश ठाकुर ने वर्ल्डवाइड ऑटोक्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड के सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और सभी रक्तदाताओं के सुखमय जीवन की ईश्वर से प्रार्थना करते हुए हमेशा रक्तदान के क्षेत्र में इसी तरह अपनी भूमिका निभाते रहने की अपील की।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 1,043