
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी-गोहर : संजीव कुमार – जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने शनिवार को नाचन विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने खयोड़ स्थित राजकीय महाविद्यालय बासा में स्थापित किए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया तथा वहां आवश्यक तैयारियों की जानकारी हासिल की। उन्होंने अधिकारियों को भी आगामी लोकसभा चुनाव संबंधी सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने तथा मतदान केंद्रों का निरीक्षण करके मतदान केंद्रों पर मतदान के दिन दिए जाने वाली विभिन्न सुविधाओं का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट ने जिला निर्वाचन अधिकारी को बताया कि नाचन विधानसभा क्षेत्र के तहत लोकसभा चुनाव के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं तथा मतदान केंद्रों का भी उन द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जा रहा है तथा मतदाताओं को जागरुक करने के लिए विभित्र समाज सेवी संस्थाओं तथा शिक्षा संस्थानों के माध्यम से स्वीप गतिविधियां करवाई जा रही हैं ताकि मतदान प्रतिशत को अधिक से अधिक बढ़ाया जा सके।


Author: Daily Himachal News
