हिमाचली लोक कलाकार विक्की चौहान, काकू व ममता के नाम रही नलवाड़ मेला सुंदरनगर की दूसरी सांस्कृतिक संध्या…!!!

1 min read
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला सुंदरनगर की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली लोक कलाकार स्टार कलाकार विक्की चौहान, काकू राम और ममता भारद्वाज ने खूब समा बांधा। इसके साथ ही संध्या में स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। दूसरी सांस्कृतिक संध्या में उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और मेला कमेटी के अध्यक्ष गिरीश समरा ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके उपरांत विक्की चौहान ने अपने गीतों का आगाज कानो रे झुमके छन छन करदे झुमके-झुमके तेरे कानो रे झुमके से किया और श्रोताओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। उसके बाद उन्होंने सही पकड़े हैं, वाह क्या बात, डाली डुमा, एलपी गाड़ी मां, सेल्फी खिंचाणी, खुश तू रोहे मेरिया बाइटुआ, भाई जी बात है ऐसी, चुडपुरा भई चुडपुरा इत्यादि एक से बढ़कर एक गीत गाकर दर्शकों को खूब झुमाया। लोक गायक काकू राम ने जिथे मर्जी बंगा, धोबन पानियों जो चली, दिल ऐसे लगा, मेरे रश्के कमर, रोहड़ू जाणा मेरी अमिए, पानी री टंकी, झुमके झुमके, गुड़ नाल इश्क मिठ्ठा, अखां-अखां बीच कुछ कह गई, चिट्टा तेरा चोला व नीरू चली घुमदी गीत प्रस्तुत किए। सारेगामापा फेम और लोक गायिका ममता भारद्वाज ने चार दिनां दा प्यार ओ रब्बा बड़ी लंबी जुदाई, दिल में तुझे बसा के, पहाड़ी गीत तेरा प्यार प्यार अडि़ए बचपनो रा, पानी री टांकी ओ भाई रामा, कजरा मुहब्बत वाला सहित अनेक गीतों से दर्शकों को खूब झुमाया। इसके साथ ही संध्या में हास्य कलाकार हरबंस अरोड़ा ने अपने हसगुल्लों से सबको लोटपोट कर दिया।
सारेगामापा फेम सुनील कमल, कुलभूषण चब्बा और कत्थक नृत्यक दिनेश गुप्ता ने भी मेला में शानदार प्रस्तुतियां दी। इसके साथ ही रामेश्वर शर्मा, कृष्ण वर्मा, सुरेश कुमार, हनी नेगी, विनोद रांटा, पंकज शर्मा, जितेंद्र कुमार, अर्नव, अनिल सोनी, संजय शर्मा, इंद्रजीत सिंह, मनीश पराशर, एमके वर्मा, चेतराम, आरिन राज, यशवंत, रहान खान, आदित्य शर्मा, बीरी सिंह, अमित चौहान, विक्की कौंडल, अभिषेक कुमार, कांतिभूषण, पारुल., मोनिका, तारा चौहान, निरज शर्मा, गोपाल सिंह, सिमरन गुप्ता व सुरेश कुमार ने भी अपने गीतों से श्रोताओं का मनोरंजन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!