डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक दलीप ठाकुर ने कांग्रेस के मंडी लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि पिता से विरासत में मिली शिमला ग्रामीण विधानसभा सीट को छोड़कर कांग्रेस प्रत्याशी अब सरकाघाट व मंडी किस मुह से घूम रहे है। वे अपना राजनीतिक कद ऊंचा करने के लिए सरकाघाट विधानसभा से तालुक रखने वाली मंडी की बेटी पर घटिया व ओच्छी टिप्पणी कर रहे हैं। सरकाघाट व मंडी में आज से पूर्व सिर्फ चुनाव लड़ने के लिए राज परिवार आता रहा है और जितने के बाद शिमला हौलीलाज ही पांच साल बैठता है। उनकी माता सांसद है और आप 15 महीने से मंत्री है आप बताए कि आपने सरकाघाट व मंडी लोकसभा के लिए क्या किया। सरकाघाट व मंडी लोकसभा के छात्रों के लिए पूर्व की जयराम सरकार ने सरदार पटेल विश्वविद्यालय खोला मगर आपने और आपकी सरकार ने इसको कमजोर करने का प्रयास किया। अब आप युवाओ से और जनता से किस मुह वोट मांग रहे है। जब जब आपके परिवार से सांसद बना तो सरकाघाट व मंडी की जनता को अपना सांसद ढूंढने के लिए शिमला जाना पड़ता है। और आपकी माता सांसद है उन्होंने सरकाघाट और मंडी की जनता के लिए आज तक क्या किया। दिलीप ठाकुर ने कहा आप लोक निर्माण विभाग के मंत्री है आज सरकाघाट की सड़कों के क्या हालत है। आपदा के समय में सरकाघाट के कई परिवारों का और सड़कों की बुरी हालत हुई थी अपने उसके लिए क्या किया। दिलीप ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार की झूठी गारंटियों के खिलाफ मंडी लोकसभा की जनता मंडी की बेटी कंगना के पक्ष में वोट देगी और देश में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी।