Search
Close this search box.

चिट्टे का आदि निकला मंडी में गाड़ी से बैग चुराने वाला युवक, मां ने कान से पकड़ खुद पहुंचाया थाने

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी –  चिट्टे जैसे जानलेवा नशे ने आज समाज के कई युवाओं को बर्वाद करके रख दिया है। इस नशे के आदि हो चुके यह युवक अब नशा खरीदने लिए चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है। बीते शनिवार को मंडी शहर के कांगणीधार में संस्कृति सदन के बाहर खड़ी गाड़ी से बैग चुराने वाला युवक भी नशेडी निकला। यह युवक मंडी शहर का ही रहने वाला है और पिछले लंबे समय से चिटटे का नशा कर रहा है। बता दें कि संस्कृति सदन में 27 से 30 जून तक हिमाचल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया। ऐसे में फिल्म जगत से लेकर अन्य लोग भी इस फेस्टिवल में पहुंच रहे थे। शनिवार शाम को यह युवक भी संस्कृति सदन पहुंच गया और गाड़ी का शिशा खुला देखकर इससे घटना को अंजाम दे दिया। इस सारी घटना की जब सीसीटीवी फुटेज जब सामने आई तो पुलिस ने इस युवक की धर पकड़ तेज की। खबर के माध्यम से यह सीसीटीवी विडियो जब युवक के परिजनों तक पहुंची तो नशेड़ी युवक की मां चोरी किए हुए बैग सहित अपने नशेड़ी बेटे को कान से पकड़कर थाने लेकर पहुंची। थाने में जब इस नशेड़ी युवक से पुछताछ की गई तो इसने सारी बात कबूली और कहा कि नशा खरीदने के लिए इसने यह बैग चोरी किया था। लेकिन जब इसे बैग से काई नगदी नहीं मिली तो इसने इसे जंगल में ही फेंक दिया। शिकायतकर्ता विनिता ने बताया कि बैग सहित सारा सामान उन्हें सही सलामत मिल गया है। साथ ही उन्होंने नशेड़ी युवक पर कोई भी कानूनी कार्यवाई न करने की बात कहते हुए उसके परिजनों से युवक को नशा निवारण केंद्र भेजने की मांग की है। 

वहीं युवक की मां ने बताया कि काफी समय पहले उनका बेटा गलत संगत में पड़ गया था। पहले वह अपने दादा से पैसे मांगकर नशा खरीदता रहा, जिसका पता उन्हे बाद में लगा। जिसके बाद उन्होंने अपने बेटे को 6 माह तक नशा निवारण केंद्र में भी रखा। लेकिन उससे फिर से नशा करना शुरू कर दिया है और अब नशे के लिए चोरियां भी कर रहा है। उन्होंने लोगों से अपने बच्चों पर नजर रखने की अपील करते हुए बच्चों को फिजूलखर्ची के लिए पैसे न देने की भी बात कही, ताकि बच्चें किसी भी गलत संगत में न पड़े।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!