
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
रोटरी क्लब ऑफ सुकेत ने अनाथ आश्रम सिहराल सुंदरनगर के बच्चों के साथ दिवाली धूमधाम के साथ मनाई। क्लब के प्रधान तिलक नायक ने बताया कि क्लब द्वारा बच्चों को मिठाइयां बांटी गई और पटाखे, फूलझरियां, मिट्टी के दिए आदि वितरण किए गए। क्लब के सभी सदस्यों ने बच्चों के साथ खूब मनोरंजन किया और दिवाली का आनंद लिया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में तिलक नायक ने कहा कि मौजूदा समय में समाज में चिट्टे का नशा लगातार बढ़ता जा रहा है हिमाचल प्रदेश सहित मंडी जिला में चिट्टे की ओवरडोज के कारण कई मौतें हो चुकी हैं। नायक ने सभी समाज सेवा करने वाले संगठनों से आह्वान किया है कि नशे को समाज में जड़ से खत्म करने के लिए समाज के सभी वर्गों को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि उनका क्लब जल्द पुलिस प्रशासन की मदद से चिट्टे को जड़ से खत्म करने के लिए खंड स्तर पर गांव गांव पहुंच कर नशे के दुष्परिणाम पर जागरूकता अभियान चलाएगा।
यह रहे मौजूद :
कार्यक्रम में आश्रम के स्टाफ सहित क्लब के पदाधिकारी सुरेश शर्मा, राजकुमार, किशोरी लाल, कुलदीप गुलेरिया,नीना शर्मा, कुसुम शर्मा, आरती वर्मा, पूनम नायक ने बच्चियों के साथ खुशियां सांझा की।

Author: Daily Himachal News
