सुंदरनगर : आज खुला रहेगा भोजपुर बाजार, चौपहिया वाहनों पर रोक…!!!
1 min read


डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
फेस्टिवल सीजन शुरु होते ही सुंदरनगर के बाजारों में वाहनों का जमघट शुरू हो जाता है। शनिवार को सुंदरनगर शहर के भोजपुर बाजार में ग्राहकों ने जमकर खरीददारी की। फेस्टिवल सीजन को देखते हुए सुंदरनगर प्रशासन ने त्योहारी सीजन तक भोजपुर बाजार में बड़े चौपहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई है। सुंदरनगर बाजार में छोटी दीपावली पर ग्राहकों ने भोजपुर बाजार दुल्हन की तरह सजा हुआ था। बर्तनों, आभूषणों, कपड़ों और मोबाइल दुकानों सहित हर एक दुकान में लोगों की भीड़ देखने को मिली और लोगों ने जमकर खरीददारी की रविवार को बड़ी दीपावली के अवसर पर सुंदरनगर बाजार खुला रहेगा। संयुक्त व्यापार संगठन सुंदरनगर के अध्यक्ष बब्बू पंसारी ने समस्त क्षेत्रवासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर खरीददारी करने की अपील की है।
