डेली हिमाचल न्यूज़ : गोहर – संजीव कुमार
मंडी जिला के गोहर-कांढा सड़क मार्ग पर थड़ाधार के समीप टिप्पर के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। जैसी ही स्थानीय लोगों को घटना पता लगा तो उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल को खाई से बाहर निकाला लेकिन उस समय तक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी।
जानकारी के अनुसार देर रात एक टिप्पर गोहर-कांढा सड़क मार्ग पर कोटला खनुला पंचायत के थड़ाधार के समीप खाई में गिर गया. जैसे ही स्थानीय लोगों को घटना का पता लगा तो उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंच कर घायल को खाई से बाहर निकाला लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। मृतक चंबा जिला का रहने वाला है। स्थानीय लोगों के अनुसार टिप्पर में एक अन्य युवक भी सवार था जो घटना स्थल से फरार हो गया है। वहीं गोहर पुलिस भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। और मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है।
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले जांच शुरू कर दी है। और घटना के सही कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।