Search
Close this search box.

आज पीएम मोदी करेंगे 4700 करोड़ से बने 70KM लंबे फोरलेन का उद्घाटन…!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार यानि आज 4700 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुए कीतरपुर-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट के एक बड़े भाग का उदघाटन कर इसे जनता को समर्पित करेंगे। यह भाग कीतरपुर से लेकर सुंदरनगर के पुंघ तक का है जो बनकर पूरी तरह से तैयार हो गया है। इसकी जानकारी पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने गुटकर में भाजपा के संसदीय क्षेत्र के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ करने के उपरांत दी। उन्होंने बताया कि कीरतपुर से पुंघ तक 70 किमी का भाग बनकर तैयार हो गया है और इसपर 4700 करोड़ का खर्च आया है। प्रदेश की विपरित भौगोलिक परिस्थितियों में फोरलेन का निर्माण होना बड़ी बात है। चंडीगढ़ से मनाली जाने वालों को अब आरामदायक सफर का लाभ मिलेगा और वे कम समय में अपना सफर कर पाएंगे। उन्होंने बताया कि इस पूरे प्रोजेक्ट का उदघाटन होना था लेकिन बीती बरसात में इस प्रोजेक्ट को हुए भारी नुकसान के कारण बहुत से कार्य को अभी फिर से करना पड़ रहा है। पुंघ से लेकर मनाली तक जल्द ही बाकी कार्य को पूरा करके इस प्रोजेक्ट को पूरी तरह से शुरू कर दिया जाएगा।

जयराम ठाकुर ने इससे पहले गुटकर में मंडी संसदीय क्षेत्र के चुनावी कार्यालय का भी विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने चुनावी कार्यक्रमों को समय से पहले पूरा कर रही है और नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक दशक का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा है और अब दूसरे दशक की शुरूआत होने जा रही है। इस मौके पर मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा के सभी विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!