
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर : मंडी जिला के सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के बलग-रोपड़ी में 129 बीघे जमीन पर अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी की एफसीए की मंजूरी लिए प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने खुशी जताई है। उन्होंने इस भूमि के चयन के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू का आभार जताया है। उन्होंने बताया कि इस यूनिवर्सिटी से सुंदरनगर में एक और मील का पत्थर लगने वाला है। क्योंकि इस मेडिकल यूनिवर्सिटी के जरिये कई नए अनुसंधान होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इसके लिए सुंदरनगर के हराबाग के निकट बलग में 129 बीघे जमीन को चिन्हित करने के बाद उसकी एफसीए के फाइल बनाने को यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार को निर्देश दिए है। एफसीए की मंजूरी मिलते ही इस यूनिवर्सिटी का विशाल कैम्पस बनना शुरू हो जाएगा।
सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि इस यूनिवर्सिटी के आने से मेडिकल क्षेत्र में सुंदरनगर की पहचान हिमाचल प्रदेश सहित पूरे देश में होने वाली है। उन्होंने कहा कि नेरचौक स्थित यह मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए नेरचौक के ढांगू और मंडी में दो तीन साइट देखी गई थी। लेकिन इन जगहों पर तकनीकी टीम ने यूनिवर्सिटी को बनाने की मनाही की है। उन्होंने कहा कि उसके बाद उन्होंने सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की दो-तीन जगहों के बारे में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। उसके बाद बलग के पास की जमीन पर तकनीकी टीम और रेवेन्यू विभाग ने संयुक्त निरीक्षण किया। इसी के बाद यह जमीन इस मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए तय हुई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार को इस जमीन को जल्द से जल्द एफसीए क्लियर करने के निर्देश दिए है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्द ही इस मेडिकल यूनिवर्सिटी को जल्द ही अपना कैंपस और पहचान मिलने वाली है।


Author: Daily Himachal News
