हिमाचल की महिला परिचालकों ने पेश की मिसाल, निभा रही हैं दोहरी जिम्मेदारी, MA – B.Ed हैं क्वालीफाई…!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी

हिमाचल पथ परिवहन निगम की दो महिला बस परिचालक अन्य महिलाओं के लिए मिसाल बनी हैं। दो वर्ष पूर्व कमीशन की परीक्षा उतीर्ण करने के बाद निगम के जिला मंडी के सुंदरनगर डिपो में सेवारत महिला परिचालकों की विशेष बात यह है कि दोनों ने ही एमए के बाद बीएड की परीक्षा भी पास की हुई हैं। दोनों महिलाओं की चर्चा पूरे सुंदरनगर उपमंडल में एक ईमानदार और जुझारू परिचालक के रूप में हर जुबां पर है। प्रतिदिन सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक सुंदरनगर के लोकल रूटों पर जाने वाली बसों में टिकट काटती हैं और शाम को घर पहुंचकर घर की जिम्मेवारियां भी पूरी करती हैं। निगम में परिचालक की नौकरी करते हुए कई बार बस में बैठे कई बुजुर्ग उन्हें महिला होने के नाते इस नौकरी को छोडऩे की सलाह भी दे चुके हैं। लेकिन अच्छी बात यह कि उनके परिजनों ने कभी उनके इन हौंसलों के आगे दीवार खड़ी करने का प्रयास तक नहीं किया।

शीला देवी ने कहा कि वह उप रोजगार कार्यालय सुंदरनगर में आऊटसोर्स कर्मी के रूप में भी कार्य कर चुकी हैं। इसके बाद परिवार वालों ने उन्हें घर बैठने के बजाए नौकरी के लिए टेस्ट देने के लिए कहा। हमीरपुर चयन बोर्ड के माध्यम से बस कंडक्टर के पद निकले तो उन्होंने भी इसे भर दिया। तैयारी के बाद परीक्षा दी तो प्रदेश की कुल सात महिलाएं कंडक्टर के पद पर चयनित हुई। द्रोंपती देवी की कहानी भी यही है। शीला और द्रोंपती देवी कहती हैं कि वह दोनों सुंदरनगर के लोकल रूटों पर चलती हैं। इस दौरान बस के चालक और सवारियों से उन्हें बड़ा आदर सत्कार मिलता है। बस स्टैंड में भी अधिकारी व कर्मचारी उनके कार्य की प्रशंसा करते हैं। शीला की बेटी कालेज और बेटा स्कूल और द्रौंपती का बेटा पालीटेक्रिल कालेज में और बेटी सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में पढ़ती है।

महिला परिचालक जयदेवी निवासी शीला देवी ने राजनीतिक विज्ञान और अर्थशास्त्र में डबल एमए और बीएड करने के साथ ही नेट, सेट और टेट की परीक्षा भी उतीर्ण की हुई हैं। जबकि ठंडापाणी की द्रौंपदी देवी एमए और बीएड हैं।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!