
मंडी, 18 अगस्त (DHN 24×7 NEWS) : जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मंडी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने कहा कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा 19 से 21 अगस्त तक मंडी जिले के कई स्थानों पर भारी वर्षा, तेज हवाएं एवं बिजली की येलो चेतावनी जारी की है। उन्होंने मौसम पुर्वानुमान के अनुसार बरसात के दौरान जिले में होने वाली बारिश की आशंका के दृष्टिगत सभी नागरिकों व पर्यटकों से नदी-नालों के किनारे न जाने व अपने घरों में सुरक्षित स्थानों पर रहने का आग्रह किया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि खराब मौसम में अनावश्यक तौर पर घरों से न निकलें, सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी प्रकार का जोखिम न उठाएं। उपायुक्त ने समस्त पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों, ट्रैकर्स एवं नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि वे इस बारे लोगों को जानकारी प्रदान करें,जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

उन्होंने आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की आपदा घटना की स्थिति में तत्काल जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र के दूरभाष नंबर 01905-226201, 202, 203, 204 या टोल फ्री 1077 नंबर पर सूचित करें।


Author: Daily Himachal News
About The Author
