Mandi News – पंडोह डैम के पास मंडी-कुल्लू हाईवे छोटी गाड़ियों के लिए बहाल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी (विशाल वर्मा) : मंडी-कुल्लू नेशनल हाईवे पर पंडोह डैम से आगे और बगलामुखी रोपवे से पहले गिरी बड़ी चट्टान के बाद अवरुद्ध हुआ मार्ग अब छोटी गाड़ियों के लिए बहाल कर दिया गया है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल हाईवे को हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया है, लेकिन यात्रियों को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि हाईवे पर अब भी मलबा हटाने का काम जारी है और बड़े वाहनों की आवाजाही पर फिलहाल रोक लगी हुई है। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते पत्थर गिरने की आशंका बनी हुई है, ऐसे में प्रशासन यात्रियों से सावधानीपूर्वक यात्रा करने की अपील कर रहा है।

एनएचएआई की टीमें मौके पर तैनात हैं और मार्ग को पूरी तरह से सुरक्षित बनाने का प्रयास जारी है। यात्रियों से अनुरोध है कि प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें और अनावश्यक यात्रा से बचें।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!