मंडी : लंबे समय बाद सीएमओ कार्यालय भवन में लोगों को मिलेगी लिफ्ट की सुविधा…!!!

1 min read

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी

मंडी जिला के दूसरे सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान जोनल अस्पताल मंडी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी परिसर में नई लिफ्ट की सुविधा मिलने जा रही है। करीब 20 लाख की लागत से इस लिफ्ट को यहां लगाया जाएगा। लिफ्ट के लिए प्रदेश सरकार से मंजूरी मिलने के बाद सामान भी यहां पहुँच चुका है। बता दें कि सीएमओ कार्यालय परिसर में ओपीडी के अलावा लैब वह अन्य प्रशासनिक कार्यालय भी है। ऐसे में यहां मरीज सहित अन्य लोगों का आना-जाना लगा रहता है। लिफ्ट लगने से जहां अधिकारियों व कर्मचारियों को इसकी सुविधा मिलेगी, वहीं दिव्यांगों व बुजुर्गों का भी लिफ्ट से आना जाना आसान हो जाएगा। इस भवन में चल रहे ईसीजी कक्ष को अन्य जगह स्थानांतरित करने पर वहां नए सिरे से लिफ्ट लगाई जाएगी। इससे पहले जोनल अस्पताल के एमएस भवन, सर्जिकल, ऑर्थों व ऑपरेशन थिएटर भवन, एमसीएच भवनों में लिफ्ट सुविधा है। केवल सीएमओ कार्यालय भवन बिना लिफ्ट से चल रहा था। हालांकि करीब 40 वर्ष पूर्व बने इस भवन के शुरू होने पर यहां लिफ्ट सुविधा थी, जोकि खराब होने पर बंद कर दी गई थी। मौजूदा समय में इस भवन के प्रथम तल में सरकारी लैब, मेडिसिन, मनोचिकित्सक ओपीडी सहित स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय चल रहे हैं। दूसरी मंजिल पर दंत ओपीडी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी कार्यालयों सहित विभाग के कार्यालय चल रहे हैं। जबकि तीसरी मंजिल पर सभागार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व विभागीय कार्यालय हैं। जहां रोजाना अपने कार्य करवाने के लिए हजारों लोगों को सीढियां चढ़कर आना पड़ रहा है। अब शीघ्र ही भवन में लिफ्ट सुविधा शुरू हो जाएगी।

वहीं इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी एनके भारद्वाज ने बताया कि ईसीजी कक्ष को ऑर्थों ओपीडी के समीप स्थानांतरित कर यहां करीब 20 लाख की लागत से लिफ्ट सुविधा शुरू की जाएगी। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद सामान भी यहां पहुंच गया है। इसी हफ्ते से कंपनी लिफ्ट का काम शुरू कर देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!