कोविड वॉरियर की सेवाएं समाप्त कर सरकार ने किया विश्वासघात : जयराम ठाकुर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

….

डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला – मंडी

….

नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी में कहा कि प्रदेश सरकार कोविड वारियर की सेवाएं तत्काल बहाल कर उनका लंबित वेतन भी शीघ्र जारी करें। एक तरफ हमारी सरकार ने इनकी सेवाएं जारी रखने का निर्णय लिया था तो दूसरी ओर इस सरकार ने उन्हें नौकरी से ही बाहर कर विश्वासघात किया है। करीब 1800 ऐसे कर्मचारी पिछले छः महीने से वेतन को तरस रहे हैं जिन्होंने कोविड काल में बेहतरीन सेवाएं अपनी जान जोखिम में डालकर भी दीं थी। उन्होंने कहा कि हिमाचल में ये सरकार झूठे वादे करके सत्ता में आई थी और अब जब धीरे इनके दावों की पोल खुलती नज़र आ रही है। वादा किया था कि जितने भी कोविड वॉरियर हैं उनको नहीं हटाया जाएगा लेकिन इन्होंने दस महीने के इस कार्यकाल में हमारी सरकार के समय आउटसोर्स पर रखे हजारों कर्मचारियों को निकालने के सिवाय और कोई काम नहीं किया। खास तौर से जो कोविड वॉरियर हैं उनका मामला बिलकुल अलग है। क्योंकि उन्होंने कोविड के संकट में विपरीत परिस्थितियों में सेवाएं दी हैं और लाखों लोगों का जीवन बचाया है। ऐसी परिस्थिति में इन आउटसोर्स कर्मचारियों को मार्च के बाद छः महीने से सैलरी नहीं देना दुर्भाग्यपूर्ण है। अभी उन्हें नोटिस देकर चेताया गया कि आज आपका अंतिम दिन है और आपकी सेवाएं समाप्त कर दी गईं हैं जो बहुत पीड़ादायक बात है। ये बहुत बड़ा अन्याय है। कांग्रेस पार्टी का ये सबसे बड़ा झूठ है जो इन्होंने सत्ता में आने से पहले बोला था कि हम किसी को हटाएंगे नहीं और इस वर्ग के लिए नीति बनाएंगे और सरकार बनने के बाद में कह रहे हैं कि हम ही कर्मचारियों से सबसे बड़े हितैषी हैं जबकि हजारों ऐसे कर्मचारियों को इन्होंने आज नौकरी से बाहर किया है। मेरा सरकार से आग्रह है कि जल्द एक विशेष नीति इन कोविड वॉरियर के लिए बनाई जाए और पिछले छः महीने का लंबित वेतन जारी कर इनकी सेवाएं यथावत रखी जाएं।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!