विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल की मंडी जिला में शुरू हुई शौर्य जागरण रथ यात्रा…!!!

1 min read

….

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर

…..

मंडी जिला में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की शौर्य जागरण रथ यात्रा शनिवार से शुरू हो गई है। जिले में इस यात्रा का आयोजन 14 अक्तूबर तक किया जाएगा। मंडी में 9 से 14 अक्तूबर, सुंदरनगर में 4 से 8 अक्तूबर,सरकाघाट में 5 से 9 अक्तूबर, जोगिंदरनगर में 30 अक्तूबर और करसोग में 8 अक्तूबर तक शौर्य जागरण रथ यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी शनिवार को विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष लेखराज राणा ने मंडी जिला के सुंदरनगर में आयोजित प्रेसवार्ता में दी। लेखराज राणा ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद ने संगठन की दृष्टि से प्रदेश को 27 जिलों और 123 प्रखंडों में विभाजित किया है। इन सभी जिलों में शौर्य जागरण रथ यात्रा के 27 रथ चलेंगें। उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए देश से 2100 करोड़ और प्रदेश से 23 करोड़ रुपए की भागीदारी दी गई थी। समाज में जागृत हुई शक्ति से भगवान श्रीराम के मंदिर का निर्माण हुआ है। इसके लिए 500 वर्षों से लाखों लोगों के बलिदान के शौर्य से अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण संभव हुआ है। इसी हिंदू शौर्य के जागरण को लेकर शौर्य जागरण रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण में सरकार का नहीं लग रहा एक भी पैसा : लेखराज राणा

लेखराज राणा ने कहा कि मकर संक्रांति के बाद उतरायण माह में श्रीराम विराजमान होने जा रहे हैं। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में भूमि पूजन कर राम मंदिर निर्माण के लिए मार्ग प्रस्तत किया था। उन्होंने कहा कि इस मौके पर कई धर्माचार्य, संत और अन्य देशों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहने पहुंचने वाले हैं। इसके साथ जिस समाज के सहयोग से श्रीराम मंदिर का निर्माण किया गया है वह भी वहां पर उपस्थित रहेंगे। विश्व हिंदू परिषद ने अयोध्या में प्रतिदिन एक लाख लोगों के ठहरने और भोजन व्यवस्था की है। लेखराज राणा ने कहा कि श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण में सरकार का एक भी पैसा नहीं लग रहा है और देश के लोगों द्वारा दिए गए धन से ही मंदिर का निर्माण किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!