डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला – JOI-IT पोस्ट कोड के रिजल्ट जल्द निकाले जाएंगे। यह बात कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने मंगलवार को शिमला में हुई कैबिनेट सब कमेटी की बैठक के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए कहीं। जगत सिंह नेगी ने कहा कि डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट सब कमेटी की बैठक आयोजित की गई. जिसमें पेपर लीक के कारण पेंडिंग रिजल्ट पर चर्चा हुई। जगत सिंह नेगी ने कहा की पोस्ट कोड 903 JOA- IT 82 पद हैं इसमें केवल पांच आरोपी हैं, पांच सीटें छोड़कर बाकी रिजल्ट जल्द घोषित होगा। पोस्ट कोड 939 JOA-IT के 295 पद हैं उसमें 11 आरोपी हैं उनको छोड़कर बाकी का रिजल्ट निकाला जाएगा। उन्होंने कहा की नौकरी का इंतजार कर रहे बेरोजगार युवाओं को बड़ी राहत मिलेगी। नेगी ने कहा की जिन भर्तियों के पेपरलीक हुए हैं उनमें जांच फाइनल स्टेज पर है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 378