डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
आइआइटी मंडी में रैगिंग के बाद श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में जूनियर के साथ रैगिंग करने का मामला सामने आया है। नेरचौक मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का यह मामला बीेती 12 सितम्बर का है। रैगिंग के इस मामले में 2 छात्राओं सहित 6 सीनियर छात्रों को 3 माह के लिए कॉलेज से सस्पेंड कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती 12 सितम्बर की रात को एमबीबीएस से कुछ सीनियर छात्र जूनियर के हॉस्टल में घुस गए। जिसके बाद इन्होने जूनियर की रैगिंग करना शुरू कर दी। इसी रात रैगिंग का ऐसा ही एक और वाक्य गर्ल्स हॉस्टल में भी देखने को मिला। जिसमें सीनियर छात्राओं ने जूनियर गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर छात्राओं की रैगिंग की। बताया जा रहा है कि उस रात कुल मिलाकर 15 से 20 स्टूडेंट्स की रैगिंग की गई है। संस्थान के एंटी रैगिंग सेल को बीते रोज इस रैगिंग की शिकायत प्राप्त हुई। सबसे पहले इस रैगिंग की शिकायत पीड़ित छात्राओं ने एंटी रैगिंग सेल में दी। जिसके बात छात्रों ने भी कबूला की उनके साथ भी रैगिंग की गई है। इस मामले पर संस्थान ने कार्रवाई करते हए रैगिंग में शामिल 6 स्टूडेंट्स को 3 माह के लिए कॉलेज से निकाल दिया है। वहीं इन छात्रों को 25-25 हजार जुर्माने के साथ 6 माह के लिए हॉस्टल से भी निष्कासित कर दिया है। संस्थान के प्राधानाचार्य डॉ डीके वर्मा ने बताया कि श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस 2022 के छात्रों ने एमबीबीएस 2023 बैच के छात्रों के साथ यह रैगिंग की है। रैगिंग करने पर 6 छात्रों पर कार्रवाई की गई है।
बता दें कि कुछ दिन पूर्व आइआइटी मंडी में जूनियर के साथ रैगिंग का मामला सामने आया था। जिस पर संस्थान ने 72 छात्रों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए 10 छात्रों को 6 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है।