डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – गोहर : संजीव कुमार
जिला स्तरीय नलवाड़ ख्योड़ मेला में मिठाई बनाने आए एक कारीगर की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत होने से मेला स्थल पर सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान 45 वर्षीय टेक सिंह पुत्र नरगु राम घनयार तहसील बालीचौकी के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस थाना गोहर से मिली जानकारी के अनुसार टेक सिंह अपने साथी लेखराज निवासी सुंदरनगर के साथ मिठाई बनाने का कार्य करता था. दोनों जिला स्तरीय ख्योड नलवाड़ मेले में दुकान लगाने के लिए आए थे। इस दौरान दोनों ने शुक्रवार रात कों नशे का सेवन किया. जब सुबह लेखराज ने साथी टेक चंद को जगाने की कोशिश की तो वह नहीं उठा. साथी ने अन्य दुकानदारों को जब बुलाया तो दुकानदारों ने उसे मृत पाया। स्थानीय लोगों ने पुलिस थाना गोहर मामले की शिकाया दी। वहीं, गोहर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दूसरे साथी का बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी लाल सिंह ठाकुर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस घटना के हर पहलु को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया गया है। दोनों ने कौन से नशे का सेवन किया है इसकी भी जांच की जा रही है। मौका पर एक दवाई भी मिली है। जिसे भी कब्जे में ले लिया गया है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 187