
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – सुंदरनगर का राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला 13 से 17 अप्रैल 2024 तक धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. इसको लेकर प्रशासन द्वारा भी सभी तैयारियां पूरी की जा रही है। वहीं इसी को लेकर श्री सत बाड़ा देव नालनी अपने रथ छत्तर के साथ अपनी हारफेरी व मेला के लिए 4 अप्रैल को अपनी कोठी से निकलेंगे हैं। गुर तारा चन्द, पुजारी हेम राज, प्रधान भूप सिंह, नन्द लाल सुरेश शर्मा, राजू, रूप लाल, किशोरी व रमेश ने बताया की 4 अप्रैल को देवता अपनी कोठी से निकलेंगे और चयूहणी, नालनी, छज्वार, बोबर, सरौनी, टाली, सलापड़, जड़ोल, वायला, तलसाई होते हुए 13 अप्रैल को सुकेत देवता मेला सुंदरनगर पहुंच भक्तों को अपना आशीर्वाद देंगे। उन्होंने बताया की अगर कोई भी भक्तजन देवता को अतिथ्य के लिए अपने घर बुलाना चाहता है तो वह मंदिर कमेटी से संपर्क कर सकता है इसके बाद ही समय और तिथि निर्धारित की जाएगी।

Author: Daily Himachal News
