
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय सुंदरनगर में खेली जा रही अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का क्वार्टर फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बॉक्सिंग कोच एवं पूर्व जिला खेल अधिकारी नरेश वर्मा ने शिरकत कर खिलाड़ियों को अपना शुभ संदेश दिया। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में स्थानीय कॉलेज ने गवर्नमेंट कॉलेज सरकाघाट को हरा सेमीफाइनल में जगह बनाई। सरकाघाट कॉलेज के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पूरी टीम 70 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. जिसमें विशाल ने 28 और प्रियांशु ने 17 रन का योगदान दिया। सरकाघाट की पारी पर एमएलएसएम कॉलेज के गेंदबाज घातक सिद्ध हुए जिसमें आदित्य ने 6 विकेट, चिराग शर्मा ने 2 और लक्ष्य ने दो-दो विकेट लिए। वहीं बल्लेबाजी करने उतरी एमएलएसएम कॉलेज की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 71 रन का लक्ष्य हासिल कर मैच 9 विकेट से अपने नाम किया। प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मुकाबला 7 नवंबर को ऊना में खेला जाएगा। वहीं, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अंपायर एवं असिस्टेंट प्रोफेसर अनिल गुलेरिया ने विजेता टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर ऑल इंडिया बीएसएनल टीम के कोच दिव्य प्रकाश, सेवानिवृत्ति अध्यापक मनोज शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।


Author: Daily Himachal News
