
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – पंडोह : विशाल वर्मा
मंडी जिला के पंडोह डैम के समीप बनाया गया वैकल्पिक मार्ग ट्राला पटलने के कारण यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हो गया है। इस कारण कुल्लू की तरफ जाने वाली सड़क भी पूरी तरह से बंद हो गई है। मंडी से कुल्लू जाने वाले छोटे वाहनों को वाया कटौला होकर भेजा जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार पंडोह के डैम के पास बनाए गए वैकल्पिक मार्ग पर कुल्लू की तरफ से सामान लेकर आ रहा एक ट्राला मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया। इस कारण यह रास्ता यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हो गया है।
एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि पलटे हुए ट्राले को जल्द हटाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि सड़क को यातायात के लिए बहाल किया जा सके। उन्होंने जल्द रास्ता बहाल किए जाने की बात कही है। बता दें कि पंडोह डैम के समीप बरसात के कारण एनएच बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है जिस कारण यहां यातयात के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है। अब यह वैकल्पिक मार्ग भी ट्राला पलटने के कारण बंद हो गया है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 1,264
